सोमवार, 4 जून 2007

संयुक्त कलेक्टर श्री शर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का प्रभार

संयुक्त कलेक्टर श्री शर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का प्रभार

 

मुरैना 4 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन किया है । इसके अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी.शर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है । श्री शर्मा कार्यपालिक दण्डाधिकारी के मूलकार्य के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, नजारत, राजस्व,रिवेन्यू मोहर्रर, प्रतिलिपि, आवक जावक, टंकण, जनगणना,तकावी, लायब्रेरी, सामान्य राजस्व, बन्दोवस्त, अभिलेखागार,जिला योजना एवं सांख्यिकी, भू-प्रबंधन शाखाओं के प्रभारी अधिकारी रहेंगे । संयुक्त कलेक्टर श्री शर्मा कलेक्टर की ओर से आहरण एवं संवितरण अधिकारी का कार्य करेंगे तथा खनिज शाखा के रिफण्ड विलों पर हस्ताक्षर करेंगे ।

       संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी.शर्मा के लिंक ऑफीसर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतूसिंह तथा श्रीमती नीतूसिंह के लिंक ऑफीसर श्री आर.पी.शर्मा रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :