जन जाग्रति शिविरों का आयोजन
मुरैना 7 जून 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा की जानकारी के अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना की जानकारी हितग्राहियों तक पहुचाने के लिए 15 मई से 15 जून तक जग जाग्रति शिविर का आयोजन किया जाना है ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत जौरा में 8 जून को, पोरसा में 9 जून को, अम्बाह में 10 जून को, मुरैना में 11 जून को, पहाडगढ़ में 12 जून को, कैलारस में 13 जून को और सबलगढ़ में 14 जून को जन जाग्रति शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें