उपयंत्री लोक निर्माण खलील उल्ला निलंबित
मुरैना 7 जून 08/ आयुक्त चम्बल संभाग श्री एस.डी.अग्रवाल ने जनपद पंचायत कैलारस के ग्राम खिरी- बरौली रोड़ का राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य में मशीनों का उपयोग करना पाये जाने के कारण निर्माण एजेन्सी के प्रभारी - लोक निर्माण विभाग उप खण्ड सबलगढ़ के उपयंत्री श्री काजी खलील उल्ला को निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में श्री खलील उल्ला का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय , मुरैना में रहेगा । निलंबन की यह कार्रवाई कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंन्टी स्कीम के तहत कराये जाने वाले कार्य मजदूरों से ही कराने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं । इन कार्यों में मशीनों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें