मंगलवार, 10 जून 2008

मुरैना का उप पंजीयक निलंबित

उप पंजीयक निलंबित

मुरैना 9 जून 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्टाम्प शुल्क की हेराफेरी के आरोप में मुरैना के उपपंजीयक श्री एस.बी. सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंम्बन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय जिला पंजीयक कार्यालय मुरैना रहेगा ।

       उप पंजीयक कार्यालय मुरैना से जारी रजिस्टर्ड दस्तावेज क्रमांक 436(क) दिनांक 2 जून 08 के संबंध में कम स्टाम्प लेकर दस्तावेज रजिस्टर्ड किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत की जांच अपर तहसीलदार मुरैना से कराई गई । अपर तहसीलदार मुरैना ने प्रतिवेदित किया कि उप पंजीयक श्री एस.बी. सिंह द्वारा निर्धारित गाइड लाइन से कम स्टाम्प लेकर विलेख अनियमित रूप से रजिस्टर्ड किया गया, जिससे शासन को लाखों रूपये की राजस्व की क्षति हुई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :