स्वर्णजयंती शहरी स्वरोजगार योजना में 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित
मुरैना 7 जून 08/ स्वर्णजंयती शहरी स्वरोजगार योजना में वित्त वर्ष 2008-09 में 666 हितग्राहियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु 1 करोड़ 93 लाख 81 हजार रूपये के ऋण और 36 लाख 62 हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा इसके लिए 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अभय वर्मा के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य को 30 जून तक 15 प्रतिशत, 30 सितम्बर तक 50 प्रतिशत, 31 दिसम्बर तक 75 प्रतिशत और 15 मार्च 09 तक 100 प्रतिशत पूर्ति की जानी है । निर्धारित लक्ष्य में से 50 प्रतिशत महिलायें और 6 प्रतिशत निशक्त हितग्राहियों को लाभान्वित करना जरूरी होगा । अनुसूचित जाति, जनजाति पिछडा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों को आवादी के अनुपात में लाभ दिया जायेगा ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के अनुमोदन उपरांत जिले की निकायों और बैंकों के लिए वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है । इसके अनुसार मुरैना को 308, अम्बाह को 66, पोरसा को 66, सबलगढ को 66, बानमोर को 40, जौरा को 40, कैलारस को 40, और झुण्डपुरा को 40, हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है । सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 116 हितग्राहियों को 40 लाख 15 हजार रूपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 152 हितग्राहियों को 52 लाख 58 हजार रूपये, स्टेट बौंक ऑफ इंदोर को 105 हितग्राहियों को 36 लाख 32 हजार रूपये, यूको बैंक को 61 हितग्राहियों को 21 लाख 10 हजार रूपये, ओरियेन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स को 100 हितग्राहियों को 34 लाख 60 हजार रूपये, यूनियन बैंक को 28 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रूपये, पंजाब एण्ड सिंध बैं को 13 लाख 15 हजार रूपये, बैंक ऑफ इंडिया को 28 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रूपये, पंजाब नेशनल बैंक को 10 हितग्राहियों को 3 लाख 46 हजार रूपये और बैंक ऑफ बडोदा को 28 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रूपये के ऋण अनुदान वितरित करने का लक्ष्य दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें