राजनाथ सिंह 18 जून को जौरा आयेंगे कलेक्टर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा
मुरैना 13 जून 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ जौरा पहुंचकर वहां 18 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह की प्रस्तावित यात्रा के सम्बन्ध में की जारही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह 18 जून को दोपहर एक बजे मंडी प्रांगण जौरा में मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना के अन्तर्गत 450 करोड़ रूपये की चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर ने जौरा मंडी प्रागंण में प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा मंच सज्जा और पत्रकार व आमजन की बैठक व्यवस्था एवं बिजली पानी सफाई आदि की माकूल व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कलेक्टर ने हेलीपेड पार्किंग आदि स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर उतरने के स्थल को वर्षा के दृष्टिगत सीमेंटेड करने तथा सभा स्थल तक पहुंच मार्ग बनाने, सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारों पर वेरीकेटिंग करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन श्री एम.डी. नारोलिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आर.सी. वर्मा, एसडीएम जौरा श्री आर.पी.एस. जादौन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सीताराम सत्या साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें