निर्माण कार्यों के लिए 6 लाख रूपये मंजूर
मुरैना 12 जून 08/ विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमन राय की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र विकास निधि से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 6 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है ।
ग्राम जयसिंह का पुरा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, नावली बड़ागांव में सी.सी.खरंजा निर्माण के लिए 1 लाख 98 हजार 500 रूपये, बावड़ीपुरा और लल्लू बसई में हैड पंप खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रहेगी । इसी प्रकार रानपुर में दो हैएड पम्पों के खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये की राशि सरपंच ग्राम पंचायत रानपुर को प्रदाय की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें