विश्व रक्तदान दिवस 14 को
मुरैना 11 जून 08/राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार रक्तदान पखवाड़ा 1 जून से 14 जून तक जिला चिकित्सालय मुरैना में मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय के रक्तकोष (ब्लड बैंक) में प्रत्येक दिन रक्तदान की सुविधा उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त प्रत्येक शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मुरैना में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इच्छुक रक्तदाता किसी भी समय अपना रक्तदान दे सकता है । इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्वेच्छिक रक्तदान एवं सुरक्षित रक्त के महत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है ।
जिला रक्त कोष अधिकारी डा. ए.आर.खान के अनुसार रक्त दानदाता को मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए । उसकी उम्र 18 से 55 वर्ष तक होना चाहिए । रक्त दाता के रक्त का हीगोग्लोबिन 12.5 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए । रक्त दानदाता को किसी गंभीर बीमारी जैसे उच्च अथवा निम्न रक्त चाप, मधुमेह एवं हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रसित नहीं होना चाहिए । रक्तदान दाता पखवाडे के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे , जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिलनोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति / जिला रक्तकोष अधिकारी डा. ए.आर. खान ने इच्छुक रक्त दान दाताओं से अपील की है कि विश्व रक्तदान दिवस 14 जून के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें