सभी खेतिहर मजदूरों का पंजीयन हो
मुरैना 12 जून 08/ मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना खेतिहर मजदूरों के हित में महती योजना है । इस योजना का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए शत- प्रतिशत खेतिहर मजदूरों का पंजीयन किया जाना जरूरी है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि पटवारियों के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर समस्त भूमिहीन खेतिहर मजदूरों की सूची तैयार की जाय । सूची तैयार करने के लिए मतदाता सूची का सहारा लिया जा सकता है । सर्वेक्षण उपरांत जिन परिवारों के पास निरंक भूमि पाई जाय, उनकी सूची संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रस्तुत की जाय, ताकि सभी भूमिहीन खेतिहर मजदूरों का पंजीयन किया जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें