शुक्रवार, 13 जून 2008

सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

मुरैना 12 जून 08/ पहाडगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत खरिका के सरपंच को रिक्त पंचायत कर्मी (सचिव) पद की पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(1) के तहत अंतिम अवसर प्रदान किया है । रिक्त पद की पूर्ति तीस दिवस में नहीं करने पर धारा 86(2) के अन्तर्गत पदपूर्ति की कार्यवाही हेतु सरपंच की शक्तियां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ को सौंपी जायेंगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :