शनिवार, 7 जून 2008

नये मंत्रियों के विभाग बँटे, रूस्‍तम सिंह का वजन बढ़ा

नये मंत्रियों के विभाग बँटे, रूस्‍तम सिंह का वजन बढ़ा

भोपाल 7 जून 2008, आज म.प्र. के नये मंत्रियों को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने विभागों का बंटवारा कर दिया और कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों में फेर बदल भी कर दिया । इस फेरबदल में मुरैना के विधायक स्‍थानीय मंत्री म.प्र. के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्‍तम सिंह का पुनर्गठित मंत्रीमण्‍डल में वजन बढ़ा दिया गया । उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में मुरैना जिला के पोरसा में हुये कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के प्रदर्शन के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री नये मंत्रिमण्‍डल में संध्‍याराय या बंसीलाल अथवा गजराज सिंह सिकरवार में से किसी को शामिल करने वाले थे, किन्‍तु खराब परफारमेन्‍स के चलते और भारी जनविरोध के चलते अंतिम समय पर सबके नाम कट गये । और इसका फायदा मुरैना के स्‍थानीय मंत्री विधायक रूस्‍तम सिंह को मिल गया और उनका मंत्रिमण्‍डल में वजन बढ़ गया । उन्‍हें अब पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ जैव विविधिता और जैव प्रौद्योगिकी विभाग वापस दोबारा मिल गया है      

नए कैबिनेट मंत्री जगन्नाथ सिंह को स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई के इस्तीफे से रिक्त लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग चिकित्सा शिक्षा और ऊर्जा मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार को सौंपा गया है। वे पहले भी ये विभाग संभाल चुके हैं। इसके एवज में उनसे स्कूल शिक्षा और जैव विविधता तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग वापस लिया गया है।

वाणिज्यिक कर एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री बाबूलाल गौर को इनके साथ उनका पसंदीदा गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग फिर मिल गया। यह विभाग भी कुछ दिन पहले तक अजय विश्नोई के पास था। राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार को गृह एवं परिवहन विभाग दिया गया है। निर्मला भूरिया स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री और नारायण प्रसाद कबीरपंथी लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रुस्तम सिंह अब जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग की कमान भी संभालेंगे।

राज्य मंत्रिमंडल

कैबिनेट मंत्री-

-जगन्नाथ सिंह - स्कूल शिक्षा

-डॉ. गौरीशंकर शेजवार- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा ऊर्जा

-बाबूलाल गौर- वाणिज्यिक कर तथा गैस राहत एवं पुनर्वास

-रुस्तम सिंह - पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी

राज्य मंत्री-

-रामदयाल अहिरवार - गृह एवं परिवहन

-नारायण प्रसाद कबीरपंथी- लोक निर्माण विभाग

-निर्मला भूरिया- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा

 

कोई टिप्पणी नहीं :