बसपा नेता ने लिया मुरैना कोतवाली में बन्द मुल्जिमों का रिमाण्ड
मुरैना 12 जून 2008, मुरैना शहर कोतवाली में आज हमारी ऑंख के सामने जो हुआ वह न केवल सिटी कोतवाली पर प्रश्न चिह्न खड़े कर गया बल्कि मुझे भी हैरत में डाल गया । मेरी ऑंख के सामने बसपा के एक नेता जी बाकायदा हवालात के सामने टी.आई. के मानिन्द कुर्सी डाल कर बैठे थे और हवालात में बन्द मुल्जिमों का रिमाण्ड ले रहे थे, उनकी सख्ती और सवाल देखते ही बनते थे, बेचारे मुल्जिम उनके सामने मिमिया रहे थे, उन्होंने मेरे सामने ही कुछ अपराधीयों को जमानत पर छुड़ाने और कुछ को वहीं हवालात में मुर्गा बनाने के उपक्रम किये । थाने में उपस्थित पुलिस कर्मी न केवल महज तमाशाई बने हुये थे बल्कि बाकायदा नेता जी की चाय ठण्डा से सेवा करने में जुटे थे । मैं यह दृश्य देख कर दंग रह गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें