रविवार, 8 जून 2008

जून माह में संभी जनपदों में लगेंगे नसबंदी शिविर

जून माह में संभी जनपदों में लगेंगे नसबंदी शिविर

मुरैना 7 जून 08/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे की जानकारी के अनुसार जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं में जून माह में स्त्री-पुरूष नसबन्दी हेतु शिविर आयोजित किये जा रहे है । निर्धारित जानकारी के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में माह के प्रत्येक बुधवार 11, 18 एवं 25 जून को, नूरावाद, खडियाहार में प्रत्येक गुरूवार 12,19 एवं 26 जून, पोरसा में  प्रत्येक शुक्रवार 13, 20 और 27 जून को, अम्बाह में  21 जून को एवं सबलगढ़ में 14 एवं 28 जून को नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे । उक्त शिविरों में सिविल सर्जन डा. आर.सी.बांदिल द्वारा आपरेशन किये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :