काजीबसई में सूचना -सह लोक कल्याण शिविर आज
मुरैना 12 जून 08/ जनपद मुरैना के ग्राम काजीबसई में 13 जून को सूचना -सह लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया है । इस शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ ही उन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । ग्रामीणों से इस शिविर से लाभ उठाने की अपील की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें