खदानों की नीलामी 19 जून को
मुरैना 11 जून 08/ कलेक्टर कार्यालय मुरैना परिसर में 19 जून को पूर्वान्ह 11 बजे जिले की 12 खदानों की नीलामी की जायेगी ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले की जौरा तहसील में स्थित खदान टिकटोली गुर्जर और घुघस, कैलारस तहसील में स्थित खदान फुलौंदा और सगोरिया तथा सबलगढ़ तहसील में स्थित खदान कुल्हौली, कीरतपुर, मांगरौल , काजौना, पूंछरी, पहाड़ी (रानीपुर), बसरई नाला और बावड़ीपुरा खदानें कब्जा ग्रहण करने की तारीख से 31 मार्च 2010 तक की कालावधि के लिए आवंटित की जायेगी । निर्धारित तारीख को नीलामी से शेष बची खदानों को अगले कार्य दिवस पर नीलाम किया जायेगा । जिन व्यक्तियों पर खदान और खनिज केसंबंध में शासकीय देय राशि बकाया होगी, वे नीलामी में भाग नहीं ले सकेंगे । नीलामी के संबंध में शर्तो आदि की जानकारी कलेक्टर कार्यालय सेकिसी भी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें