हैण्ड पम्प लगवाने के पैसे मांगने पर शिकायत करें
मुरैना 13 जून 08/ कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी. गुप्ता को यह शिकायत प्राप्त हुई है कि कतिपय असामाजिक तत्व ग्रामीणों को उनके घर के सामने हैड पम्प लगवा देने का आश्वासन देकर पैसे का लेन- देन कर रहे हैं । ग्रामीणों से कहा गया है कि विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थल पर हैण्ड पम्प खनन कराये जा रहे हैं इसके लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा देने की जरूरत नहीं हैं । हैण्ड पम्प खनन हेतु पैसे मांगने की शिकायत व सूचना कार्यपालन यंत्री के मोबाइल नम्बर 9753049770 के अलावा सहायक यंत्री मुरैना 9826280550, सहायक यंत्री सबलगढ़ 9977913251 और सहायक यंत्री अम्बाह 9926673176 पर दी जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें