निरीक्षण दल आज से ग्रामों का भ्रमण करेंगे
मुरैना 12 सितम्बर 2007 // परख कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तु स्थिति से रू ब रू होने के लिए 13 सितम्बर से डेरा डालो अभियान के अंतर्गत निरीक्षण दल ग्रामों का भ्रमण करेगा ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के लिए 37 निरीक्षण दल गठित किये गये हैं । प्रत्येक दल को अभियान के दौरान लगभग 20 ग्रामों में संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र में जिला पंचायत में स्थापित प्रकोष्ठ को जानकारी देनी होगी । उन्होंने दल प्रमुखों से अपेक्षा की कि वे शिकायत का सत्यापन करने के पश्चात ही अपना प्रतिवदेन प्रस्तुत करें, क्यों कि उनके प्रतिवेदन के आधार पर ही संबंधित दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें