शनिवार, 15 सितंबर 2007

डयूटी टाइम में शराब पीने पर भृत्य निलंबित

डयूटी टाइम में शराब पीने पर भृत्य निलंबित

भिण्ड 7 सितम्बर 2007

       जिला संयोजक श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव ने श्री मनोज कुमार शर्मा, भृत्य को कार्यालयीन समय में मद्यपान कर डयूटी पर आने, शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करने तथा 5 सितम्बर को कार्यालयीन कर्मचारी श्री लालाराम रसोईया/ चौकीदार के साथ मारपीट करने एवं निर्देशों की अवहेलना करने के फलस्वरूप इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन काल में इनका मुख्यालय टीसीपीसी भिण्ड नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :