शुक्रवार, 14 सितंबर 2007

जप्त मदिरा की नीलामी 20 सितम्बर को

जप्त मदिरा की नीलामी 20 सितम्बर को

मुरैना 13 सितम्बर 2007 // जिला आबकारी अधिकारी डा.प्रमोद कुमार झा के अनुसार पुलिस द्वारा देशी मदिरा ठेकेदार नूराबाद की वर्ष 2004-05 में जप्त की गई देशी मदिरा की नीलामी मद्य भाण्डागार मुरैना में 20 सितम्बर को दोपहर 12 बजे की जायेगी । इच्छुक बोलीदार नियत स्थान व दिनांक को उपस्थित हो कर नीलामी में भाग ले सकते हैं । देशी मदिरा की गुणवत्ता आदि की जानकारी नीलामी स्थल से प्राप्त की जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :