गुरुवार, 13 सितंबर 2007

संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची का प्रकाशन

संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची का प्रकाशन

दो से अधिक संतान होने पर संचालक नहीं

मुरैना 12 सितम्बर 2007 // जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, मुरैना के कार्य क्षेत्र जिला मुरैना व श्योपुर में निर्वाचन से संबंधित सदस्यता सूची का प्रकाशन सदस्यों के अवलोकनार्थ 10 सितम्बर को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएें, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएें, श्योपुर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुरैना म.प्र. राज्य सहकारी बैंक शाखा ग्वालियर, विकास खण्ड अधिकारी पोरसा, अम्बाह, मुरैना, जौरा ,कैलारस, पहाडगढ़, सबलगढ़, विजयपुर, कराहल तथा केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा मण्डी मुरैना , पोरसा, अम्बाह ,जौरा, बानमोर, रिठौरा, कैलारस, शाखा पहाडगढ, सबलगढ़, अमानत शाखा मुरैना, विजयपुर, बीरपुर, कराहल , प्रेमसर, दांतरदा, बडौदा एवं फिलोजपुरा में किया गया है । इस सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति मय प्रमाण के 17 सितम्बर तक दोपहर 12.00 से 4.00 बजे तक प्राधिकृत अधिकारी श्री पी.डी. शाक्य आडिट आफीसर सहकारी संस्थाएं को बैंक के अंकेक्षण कक्ष द्वितीय मंजिल में प्रस्तुत कर सकते हैं । प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण बैंक में रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में 18 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से किया जावेगा।

       सहकारी संस्था / बैंक निर्वाचन में कोई भी ऐसा सदस्य व्यक्ति संचालक मण्डल के सदस्य या प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी (उम्मीदवार) होने के लिए अर्हित नहीं होगा, जिसकी दो से अधिक संतान है और जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हुआ है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :