सफाई कामगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित
मुरैना 11 सितम्बर 2007 // राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से संचालित जीप-टैक्सी एवं ट्रेक्टर ट्रॉली योजना के अन्तर्गत सफाई कामगार आवेदकों से 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार आवेदक का जिले का मूल निवासी होना तथा उसकी उम्र18 से 45 वर्ष के बीचहोना चाहिए । आवेदक के पास बैद्य ड्रायविंग लायसेंस होना जरूरी है । योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी कार्यालय से संपर्ककिया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें