नगरीय क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से
मुरैना 12 सितम्बर 2007 // सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मुरैना जिले के नगरीय क्षेत्रों में कैरोसिन वितरण हेतु स्थान एवं तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है । निर्धारित स्थलों पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक कैरोसिन का वितरण किया जायेगा ।
जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार मुरैना नगर में 13, 14 और 15 सितम्बर को बार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के उपभोक्ताओं को आई टी.आई. कार्यालय तथा वार्ड क्रमांक 7 से 16 और 19, 20 के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 21 से 29 तक के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से और वार्ड क्रमांक 17, 18 तथा 30 से 39 तक के उप भोक्ताओं को टॉउन हॉल जीवाजी गंज से 17, 18 और 19 सितम्बर को कैरोसिन वितरित किया जायेगा ।
रेस्ट हाउस परिसर पोरसा से नगर पोरसा के वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के उपभोक्ताओं को 13, 14 और 15 सितम्बर, 6 से 10 तक के उपभोक्ताओं को 17, 18 और 19 सितम्बर तथा 11 से 15 तक के उपभोक्ताओं को 20, 21 और 22 सितम्बर को कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । नगर अम्बाह के वार्ड 1 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 13, 14 और 15 सितम्बर, 7 से 12 तक के उपभोक्ताओं को 17, 18 और 19 सितम्बर तथा 13 से 18 तक के उपभोक्ताओं को 20, 21 और 22 सितम्बर को मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा ।
नगर पालिका कार्यालय एवं उप तहसील परिसर बामोर से बामोर नगर, अनुविभागीय अधिकारी जौरा कार्यालय प्रांगण से नगर जौरा, जनपद कार्यालय प्रांगण कैलारस से नगर कैलारस और पुलिस थाना परिसर सबलगढ़ से नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को 13, 14, 15, 17 , 18 और 19 सितम्बर को कैरोसिन वितरित किया जायेगा ।
फ्री सैल दुकानदार पुराने बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को 2 लीटर प्रतिकार्ड के मान से कैरोसिन का वितरण करेंगे । नगर मुरैना में किसान सेवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा 13, 19 और 25 सितम्बर को, शशि महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 14, 20 और 26 सितम्बर को, महामाया महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 15, 21 और 27 सितम्बर को, दीपा महिला प्राथमिक उप भोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 17, 22 और 28 सितम्बर को तथा किसान प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 18, 24 और 29 सितम्बर को फ्री सैल कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर बामोर में उप तहसील एवं नगर पंचायत कार्यालय परिसर से बामोर प्राथमिक उपभोक्ता भंडार द्वारा 13, 17, 20 और 24 सितम्बर को , जैतपुर शिव सीमेंट प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 14, 18, 21 और 25 सितम्बर को तथा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा 15, 19, 22 और 26 सितम्बर को कैरोसिन का वितरण किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें