सोमवार, 10 सितंबर 2007

आज होगी 46 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 46 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 10 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 11 सितम्बर को 46 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।   

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 11 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 42 कढ़ावना 43 से 47 झुण्डपुरा, 106, 107 रामपुर, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 162 टिकटोली दूमदार, 163 उदुआपुरा, 164 बहराई, 165 निरार, 166 से 168 पहाडगढ़, 169 खिडरियापुरा, 87 जौरा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 72 मानपुर पृथ्वी, 73,74 बडोना, 75,76 हथरिया, 77 से 80 सुमावली,81, 82 निटहरा में फोटोग्राफी होगी ।

       इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 128 महिला वाल विकास मुरैना, 129 उप पंजीयक कार्यालय, मुरैना, 134, 135 कलेक्ट्रेट परिसर मुरैना, 37 से 39 जी.डी.जैन स्कूल मुरैना, 40, 41और 43 क.मा.शा. रूई की मण्डी मुरैना 42 धर्मशाला पीपलवाली माता के पास मुरैना,  विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 64,65 सांगोली, 66 भिडोसा, 68 लेपा, 69 कोलुआ, 71 खरगपुरा एवं विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 14, 15 जनपद पंचायत अम्बाह में फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :