गुरुवार, 13 सितंबर 2007

शालाओं में प्रार्थना के पहले स्वच्छता की जानकारी दी जायेगी

शालाओं में प्रार्थना के पहले स्वच्छता की जानकारी दी जायेगी

मुरैना 11 सितम्बर2007// समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अब स्कूली बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जायेगा। स्वच्छता का पाठ स्कूल प्रारंभ होने पर प्रार्थना के बाद पढ़ाया जायेगा।

       सभी संस्था प्रभारियों को इस नवाचार की शुरूआत स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराने के लिए कहा गया है ताकि बच्चों में स्वच्छता की भावना पैदा हो और वे अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित कर सके। इसके अंतर्गत स्कूलों में प्रार्थना के तत्काल बाद स्वच्छता के लिए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक स्वच्छता के पहलुओं से बच्चों को अवगत करायेंगे जिसमें शौच के बाद और खाना खाने के पहले साबुन या राख से हाथ धोना, शौचालय का उपयोग करना बताया जायेगा। इसी प्रकार से जिन बच्चों के घर में शौचालय नहीं हैं उनके माध्यम से अभिभावकों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसी प्रकार से व्यक्तिगत स्वच्छता के तहत् नियमित नहाना, बाल- नाखून काटना, जूते-चप्पल पहनकर शाला आना आदि बाते रोचक ढंग से बताई जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :