शुक्रवार, 14 सितंबर 2007

आज होगी 40 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 40 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 13 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 14 सितम्बर को 40 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटो खिंचवाने अथवा दो पासपोर्ट साइज के फोटो मतदान केन्द्र अधिकारी को उपलब्ध कराने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 103 से 105 बामसौली, 108, 109 रामपुर कलां, 110 गोबरा, 111 सिंगारदेव, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-4 जौरा के मतदान केन्द्र 178 गहतोली, 94 से 98 अलापुर और 99 से 101 विलगांव, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-5 सुमावली के मतदान केन्द्र 98, 99 लोहाबसई, 100 विरूआ, 101, 102 इटावली , 103 धूघस, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-6 मुरैना के मतदान केन्द्र 104 से 106 सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवा, 67 से 69 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, 70, 71 कन्या महा विद्यालय, 72,73 गांधी शाला मुरैना, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक- 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 97पारथ का पुरा, 98 उमरियाई, 100 गोपी , 101 छत्त का पुरा, 102 भाई खां का पुरा 103 कटेला का पुरा तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 17 एस.डी.ओ. कार्यालय और 20 मंगल भवन अम्बाह में 14 सितम्बर को फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :