गुरुवार, 13 सितंबर 2007

आज होगी 42 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 42 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 11 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 12 सितम्बर को 42 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटो खिचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 95 धरसौला, 96 सराय, 97 जलालगढ, 98 सालई, 99 सलैमपुर, 100 ऐचवाड़ा, 101 सेमना, 102 बामसौली, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 170 घूरकूडा, 171 कहारपुरा, 172 , 173 कन्हार, 174 जडेरू, 175 धोवनी, 176,177 धोंधा, 88 जौरा, विधान सभा क्षेत्र कमांक-5 सुमावली के मतदान केन्द्र 83 कीरतपुर, 84 शहदपुरा, 85 सुसानी, 86 जिरैना, 87 अटा, 88 पहावली, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -6 मुरैना के मतदान केन्द्र 44 , 130, 131 पंचायती धर्मशाला, 132 , 133 काशीवाई धर्मशाला, 45 , 46 रेनबसेरा सिंगल बस्ती, 47 से 50 अशा. गोपी उ.मा. मा.वि. इस्लामपुरा तथा विधान सभा क्षेत्र -7 दिमनी के मतदान केन्द्र 74 इकहरा, 77 गढिया, 78 रामचरन का पुरा, 79 से 81 हायर सेकडरी स्कूल सिहोनियां, 82 ग्रामीण सचिवालय सिहोनियां और 85 खड़िया वेहड में 12 सितम्बर को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :