गुरुवार, 13 सितंबर 2007

नागरिकों से रक्त दान करने की अपील

नागरिकों से रक्त दान करने की अपील

मुरैना 11 सितम्बर 2007 // सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल ने नागरिकों से अपील की है  कि वे पीड़ित व्यक्ति की जीवन रक्षा के लिए रक्तदान के महायज्ञ में आहूति दें। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है । जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रत्येक दिन हर समय रक्तदान की सुविधा उपलब्ध है ।

       रक्तकोष अधिकारी डा. ए.आर.खान के अनुसार रक्तदाता को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए तथा उसका बजन 45 किलो ग्राम से अधिक और उसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए । रक्तदाता को किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए । स्वस्थ मनुष्य के शरीर में 6 लीटर रक्त होता है । रक्तदान हेतु रक्त का 20 वां हिस्सा मात्र 300 मिली लीटर रक्त ही लिया जाता है , जिसकी पूर्ति 24 घंटे के अन्दर हो जाती है । राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के माप दण्डों के अनुसार कोई भी रक्त दाता 3 माह के अन्तराल से वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :