सफाई कामगारों का पंजीयन 15 सितम्बर तक
मुरैना 10 सितम्बर 2007 // कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार सिर पर मैला ढोने के कार्य से मुक्त हुए सफाई कामगारों के नाम 15 सितम्बर तक समिति कार्यालय में दर्ज कराये जा सकते हैं । जिन सफाई कामगारों अथवा उनके आश्रितों के नाम पूर्व में सर्वेक्षण सूची से छूट गये हैं और जिन्हें अभी तक क्रियान्वित योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हीं का पंजीयन किया जायेगा । नाम दर्ज कराने के लिए समिति कार्यालय से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर 15 सितम्बर तक जमा करना होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें