सोमवार, 10 सितंबर 2007

कैलारस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया निरस्त

कैलारस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती  प्रक्रिया निरस्त

मुरैना 10 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय तथा परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 82 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनका परीक्षण कराया जा रहा है । कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका के माता- पिता को परिवार नियोजन अपनाना जरूरी है । अत: स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शिविर आयोजित कर परिवार नियोजन की शर्तों का पालन सुनिश्चित करावें । ताकि पात्र बालिका को यथा शीघ्र योजना का लाभ दिलाने की पहल की जा सके । उन्होंने नवीन स्वीकृत आंगनवाडी केन्द्रों के लिए कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए । उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दिए जा रहे पोषण आहार की भी समीक्षा की ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :