गुरुवार, 13 सितंबर 2007

450 छात्राओं को सायकिल वितरित

450 छात्राओं को सायकिल वितरित

मुरैना 12 सितम्बर 2007 // वालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा कक्षा 8 उत्तीर्ण कर 9 वीं कक्षा में अध्ययन हेतु दूसरे गांव जानेवाली वालिकाओं को सायकिल प्रदाय की जाती है । इस योजना के अंतर्गत मुरैना विकास खण्ड में 714 छात्राओं का चयन किया गया है । इसमें से 450 छात्राओं को आज विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार के मुख्यातिथ्य में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में सायकिलों का वितरण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्री भूरा सिंह कंसाना ने की । इस अवसर पर समाज सेवी श्री उदयवीर सिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

       विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि राज्य शासन ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनायें प्रारंभ की है । एक गांव से दूसरे गांव तक अध्ययन हेतु जाने वाली 9 वीं कक्षा की छात्राओं के अलावा अब कक्षा 6 वीं की छात्राओं को भी सायकिल प्रदत्त की जायेगी । गांव की बेटी योजना को भी विस्तार दिया गया है । अब इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 12 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाली गांव की प्रत्येक छात्रा को प्रोत्साहन राशि दी जाने लगी है । पहले इस योजना में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को ही लाभ मिलता था ।

       कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष श्री भूरा सिंह कंसाना और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :