ग्राम सभा की तदर्थ समिति का गठन
मुरैना 12 सितम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार प्रत्येक ग्राम में समग्र स्वच्छता अभियान और स्वजल धारा योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा की तदर्थ समिति का गठन किया जाना है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे सरपंचों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा की तदर्थ समिति का गठन करा कर जानकारी यथा शीघ्र उपलब्ध करायें, ताकि निर्धारित समय सीमा में जानकारी शासन की ओर भेजी जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें