शुक्रवार, 14 सितंबर 2007

नई वितरण व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण आज

नई वितरण व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण आज

मुरैना 13 सितम्बर 2007// सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न, शक्कर , कैरोसिन आदि के वितरण के लिए लागू की गई नई वितरण व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण 14 सितम्बर को आयोजित किया गया है । जिला पंचायत सभागार शिक्षा नगर में 14 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित इस प्रशिक्षण में सर्व संबंधितों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख को एक ही समय में खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । वितरण में निगरानी रखने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिन्हें दुकान पर सामग्री का वितरण अपने समक्ष में कराने का उत्तर दायित्व सौंपा गया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी वितरण उपरांत पालन प्रतिवेदन जिला खाद्य कार्यालय और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :