गुरुवार, 9 अगस्त 2007

आज होगी 37 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 37 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 8 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 9 अगस्त को 37 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोग्वार देशमुख ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवाने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 59 प्राथमिक शाला बाला का तोर, 61 प्राथमिक शाला रूपा का तोर, 62 प्राथमिक शाला संतोष पुरा और 64 पंचायत भवन पिपरधान तथा कैलारस के मतदान केन्द्र डेनेडा कार्यालय कैलारस, 140 पंचायत भवन कैलारस, 113 माध्यमिक शाला दीपेरा , 4/140 और 141 प्राथमिक शाला कोट सिथरा में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       जौरा के मतदान केन्द्र 178 प्राथमिक शाला गहतोली, 107,108 प्राथमिक शाला चिन्नोनी, 109 प्राथमिक शाला तिंदोखर, 137 प्राथमिक शाला कन्हार, 5/49 और 52 प्राथमिक शाला मोधनी जवाहर और 5/54 प्राथमिक शाला नन्द गांगोली में मतदाताओं के फोटोखींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 67,68 और 69 जिला शिक्षा केन्द्र, 70 और 71 कन्या माध्यमिक शाला तथा 72 और 73 अनिवार्य गांधी शाला, अम्बाह के मतदान केन्द्र 34 प्राथमिक शाला विचौली, 39 प्राथमिक शाला बडफरा मातपुरा, 106 और 107 माध्यमिक शाला दिमनी,108 और 109 प्राथमिक शाला लहर एवं 8/25 डिग्री कॉलेज ऍम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 68 माध्यमिक शाला बडापुरा उसैथ, 73 उ.मा. विद्यालय महुआ, 69 माध्यमिक शाला फूलसाय का पुरा उसैथ, 70 कन्या शाला उसैथ और71प्राथमिक शाला विण्डवा में 9 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :