मुरैना से नीतू सिंह का जिला बदल टीकमगढ़ स्थानान्तरण
अजब संयोग, दैनिक भास्कर में इण्टरव्यू छपा उधर तबादला हुआ
राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। श्री चंद्रशेखर शुक्ला संयुक्त कलेक्टर टीकमगढ़ को संयुक्त कलेक्टर शिवपुरी तथा श्रीमती नीतूसिंह डिप्टी कलेक्टर मुरैना को डिप्टी कलेक्टर टीकमगढ़ पदस्थ किया है।
उल्लेखनीय है कि कल ही श्रीमती नीतू सिंह का इण्टरव्यू ''आलम ए मुरैना, दुरूस्त ए मुरैना'' पर अंचल के विख्यात समाचार पत्र दैनिक भास्कर में राय जाहिरी के तौर पर छपा था, और कल ही वे जिला बदल हो गयीं !
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें