शुक्रवार, 10 अगस्त 2007

अशोक देसवाल होंगें मुरैना जिला पंचायत के सी.ई.ओ.

अशोक देसवाल होंगें मुरैना जिला पंचायत के सी.ई.ओ.

दतिया सी.ई.ओ. उमेश कुमार का तबादला रदद

भोपाल 10 अगस्‍त । राज्‍य शासन द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत गुना के मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी श्री अशोक देसवाल को मुरैना जिला में पदस्‍थापना देकर उन्‍हें मुख्‍य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्‍टर (विकास) मुरैना पदस्‍थ किया गया है ।

इसी तारतम्‍य में जिला पंचायत दतिया के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश कुमार का पूर्व में मुरैना किया गया स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त कर दिया गया है ।  

 

कोई टिप्पणी नहीं :