सोमवार, 6 अगस्त 2007

निर्माण कार्यों के लिए 4 लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए 4 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 4 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर शेरपुर, माधोपुरा और राजाराम का पुरा में चार हैण्ड पंपों के खनन हेतु 2 लाख 8 हजार रूपये तथा ग्राम निधान में सी.सी.खरंजा निर्माण के लिए दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । विधायक निधि से स्वीकृत इन कार्यों का निर्माण सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारा कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :