सोमवार, 6 अगस्त 2007

आज 41 और कल 38 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 41 और कल 38 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 04 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के अनुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने का कार्य जारी है । इसी क्रम में 5 अगस्त को 41 और 6 अगस्त को 38 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंचकर फोटो खिचवाने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 5 अगस्त को सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 37 माध्यमिक शाला भवन खेरोन, 38 और 39 प्राथमिक शाला हीरापुर और 40 माध्यमिक शाला गुरैना, कैलारस के मतदान केन्द्र 181 और 182 प्राथमिक शाला गोल्हारी, 183 और 124 हायर सेकण्डरी स्कूल कैलारस तथा 125 और 126 कन्या प्राथमिक शाला कैलारस तथा जौरा के मतदान केन्द्र 4/ 97 कन्या प्राथमिक शाला अलापुर, 4/ 98 नवीन रेलवे फाटक अलापुर, 4/ 99 सामुदायिक भवन विलगांव, 4/100 मिडिल स्कूल विलगांव, 4/ 101 पंचायत भवन विलगांव, 5/21 माध्यमिक शाला चैना, 5/22और 5/ 23 प्राथमिक विद्यालय चैना में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 30 से 35 तक  आई.टी.आई और 36 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण छात्रावास तथा अम्बाह के मतदान केन्द्र 7/ 44 प्राथमिक शाला भुआ का पुरा, 7/ 45 प्राथमिक शाला खांदका पुरा, 7/ 48 माध्यमिक शाला अमरपुरा, 7/ 47 माध्यमिक शाला नन्दोल का पुरा, 7/ 46 प्राथमिक शाला रूपाहटी, 7/ 52 प्राथमिक शाला लंगडिया, 7/53 प्राथमिक शाला गीलापुरा, 8/ 17 और 8/ 18 एसडीओ कार्यालय अम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 63 प्राथमिक शाला लुधावली, 81 प्राथमिक शाला अधनपुर, 59 और 60 प्राथमिक शाला जयकरन का पुरा 61 और 62 माध्यमिक शाला रछेड़ में 5 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

       इसी प्रकार 6 अगस्त को सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 41 प्राथमिक शाला फटकर, 42 प्राथमिक शाला कढ़ावना तथा 43 और 45 माध्यमिक शाला झुण्डपुरा, कैलारस के मतदान केन्द्र 183 प्राथमिक शाला डुगरावली, 165 प्राथमिक शाला नुगावली, 127 और 128 कन्या उ.मा. वि. कैलारस और 130 चम्बल डांक बंगला कैलारस तथा जौरा के मतदान केन्द्र 4/ 102 पुराना स्वास्थ्य भवन मुन्द्रावजा 4/ 104 प्राथमिक शाला मुद्रावजा, 4/108 प्राथमिक शाला सिकरौदा, 4/ 109 कन्या शाला सिकरोदा, 4/ 110 प्राथमिक शाला अगरोदा, 5/ 25 प्राथमिक शाला बीरमपुर, 5/ 26 प्राथमिक शाला हडवांसी और 5/20 प्राथमिक शाला देवरी में मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने हेतु फोटो खींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 27, 28 और 39 जी.डी.जैन स्कूल, 40, 41 और 43 कन्या माध्यमिक शाला रूई की मंडी और 42 धर्मशाला पीपल वाली माता , अम्बाह के मतदान केन्द्र 7/ 62 और 7/63 प्राथमिक शाला तरैनी , 7/ 49 प्राथमिक शाला नावली, 8/50 माध्यमिक शाला लालजीत का पुरा, 8/ 51 प्राथमिक शाला सुमावली, 8/ 54 प्राथमिक शाला कुकथरी, 8/ 55 प्राथमिक शाला धीरवल का पुरा, 8/ 19 कृषक प्रशिक्षण केन्द्र अम्बाह और 8/20 मंगल भवन अम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 65 कन्या शाला लुधावली, 66 माध्यमिक शाला लुधावली , 67 माध्यमिक शाला बड़ापूरा उसैथ, 62 माध्यमिक शाला रछेड़ और 81 प्राथमिक शाला अधनपुर में 6 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :