मंगलवार, 7 अगस्त 2007

8 अगस्‍त को होगी 36 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

8 अगस्‍त को होगी 36 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 7 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने का कार्य जारी है । इसी क्रम में 8 अगस्त को 36 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिचवायें, ताकि उनके परिचय पत्र बनाये जा सकें।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 51 प्राथमिक शाला डमेरा, 52 मा.शा. कुल्होली, 55 प्रा.शाला मुरबई और 58 माध्यमिक शाला खेरला तथा कैलारस के मतदान केन्द्र 136 प्राथमिक शाला आंतरी, 137 प्राथमिक शाला डोंगरपुर, 123 प्राथमिक शाला तिलोजरी, 125 प्राथमिक शाला कोढेरा, 121 प्राथमिक शाला चमरगंवा और 122 पंचायत भवन चमरगंवा में मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

       जौरा के मतदान केन्द्र 165 सामुदायिक भवन भुमपुरा निरार, 166 विकास खण्ड कार्यालय पहाडगढ़, 169 अर्ध शासकीय प्राथमिक विद्यालय खडरियापुरा, 171 मनोरंजन भवन कहारपुरा, 173 प्राथमिक शाला कन्हार, 5/41 प्राथमिक शाला कांसपुरा गलेथा, 5/42 हायर सेकण्डरी स्कूल भैसरोली और 5/48 वृहताकार मालगोदाम बागचीनी में फोटो खींचे जायेंगे । मुरैना के मतदान केन्द्र 51 और 52 विवेकानन्द माध्यमिक विद्यालय, 53 स्वामी बालक माध्यमिक विद्यालय, 54 मांडिल पब्लिक स्कूल पीपल वाली माता उत्तमपुरा, 55 मान्टेसरी स्कूल और 57 त्रिवेणी हायर सेकण्डरी स्कूल मुंशी वाग भरोसी धर्मशाला रोड़ में मतदाताओं के फोटो खींचे जायंगे ।

       अम्बाह के मतदान केन्द्र 44 प्राथमिक विद्यालय जालोनी, 61 प्राथमिक शाला सींगपुरा, 56 प्राथमिक शाला किर्रायच, 8/57 प्राथमिक शाला खोड़, 8/58 प्राथमिक शाला कुंजीकापुरा , 8/59 प्राथमिक शाला किंना की गढ़ी, 8/ 60 प्राथमिक शाला उदरपुरा और 8/23 डिग्री कॉलेज तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 64 प्राथमिक शाला लुधावली, 65 कन्या शाला लुधावली एवं 72 और 73 उ.मा.वि. महुआ में 8 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :