मंगलवार, 7 अगस्त 2007

नगरीय क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण प्रारंभ

नगरीय क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण प्रारंभ

मुरैना 7 अगस्त 2007

       सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मुरैना जिले के नगरीय क्षेत्रों में नियत स्थानों से कैरोसिन का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है ।

       जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार मुरैना नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के उपभोक्ताओं को आई.टी.आई कार्यालय और वार्ड क्रमांक 7 से 16 और 19, 20 के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से 6 अगस्त से कैरोसिन का वितरण किया जा रहा है, जो 8 अगस्त तक वितरित होगा । वार्ड क्रमांक 21 से 29 तक के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से और वार्ड क्रमांक 17, 18 तथा 30 से 39 तक के उपभोक्ताओं को टाउन हॉल जीवाजी गंज से 9, 10 और 11 अगस्त को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक कैरोसिन वितरित किया जायेगा।

       रेस्ट हाउस परिसर पोरसा से नगर पोरसा के वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के उपभोक्ताओं को 8 अगस्त को, 6 से 10 तक के उपभोक्ताओं को 9, 10 और 11 अगस्त को तथा वार्ड 11 से 15 तक के उपभोक्ताओं को 13 , 14 और 16 अगस्त को तथा पुलिस थाना परिसर अम्बाह में नगर अम्बाह के वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 8 अगस्त को, 7 से 12 तक के उपभोक्ताओं को 9, 10 और 11 अगस्त को एवं वार्ड 13 से 18 तक के उपभोक्ताओं को 13, 14 और 16 अगस्त को कैरोसिन वितरण होगा । नगर पालिका कार्यालय एवं उप तहसील परिसर बानमोर से नगर बामौर , अनुविभागीय अधिकारी जौरा प्रांगण से नगर जौरा, जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण से नगर कैलारस और पुलिस थाना परिसर सबलगढ़ से नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को 9,10,11,13, 14 और 16 अगस्त को कैरोसिन वितरित किया जायेगा ।

       जिन उपभोक्ताओं को नवीन राशन कार्ड नहीं मिले हैं उन्हें पुराने बी.पी.एल.एवं अन्त्योदय कार्डों पर 2 लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन का वितरण फ्री सेल कैरोसिन वितरण केन्द्रों से किया जायेगा । मुरैना नगर पालिका कार्यालय के पीछे खुले मैदान से किसान सेवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा 8,14 और अगस्त को, शशि महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार द्वारा 9, 16 और 22 अगस्त को, महामाया महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा 10,17 और 23 अगस्त को, दीपा महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा 11, 18 और 24 अगस्त को तथा किसान प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा 20, 23 और 25 अगस्त को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार उप तहसील एवं पंचायत कार्यालय बानमोर से बानमोर प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार द्वारा 9,13,17 और 22 अगस्त को, जैतपुर शिव सीमेंट प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा 10, 14,20और 23 अगस्त को तथा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार बामौर द्वारा 11,16,21 और 24 अगस्त को कैरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :