शनिवार, 11 अगस्त 2007

आज होगी 42 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी

आज  होगी 42 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी 

मुरैना 10 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कैरेलिंन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटो खिंचवायें अथवा बी.एल.ओ. को दो पास पोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध करायें ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 11 अगस्त को जिले के 42 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी । सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 95 प्राथमिक शाला धरसोला, 96 प्राथमिक शाला सराय, 97 प्राथमिक शाला सवलगढ़ और 98 प्राथमिक शाला सालई, कैलारस के मतदान केन्द्र 126 कन्या प्राथमिक विद्यालय कैलारस, 127 और 128 कन्या उ.मा. वि. कैलारस, 129 वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय कैलारस, 130 चम्बल डांक बगला कैलारस और 131 कन्या उ.मा. वि. चम्बल कॉलोनी कैलारस तथा जौरा के मतदान केन्द्र 17 और 18 प्राथमिक शाला रजौदा, 19 प्राथमिक शाला भर्रा, 21 प्राथमिक शाला गुजरना, 23 प्राथमिक शाला रामलाल का पुरा पचेखरा , 5/59 और 60 माध्यमिक शाला कुम्हेरी और 62 माध्यमिक शाला जाफरावाद में मतदाताओं के फोटो खींचें जायेंगे ।

इसी प्रकार मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 84 से 87 तक जनपद पंचायत भवन, तथा 88 और 89 तिलहन संघ कार्यालय, अम्बाह के मतदान केन्द्र 72 प्राथमिक शाला मानपुर रजपूती, 73 मनोरंजन भवन मानपुर रजपूती, 74 माध्यमिक विद्यालय इकहरा, 75 प्राथमिक शाला पुरावस का पुरा, 76 मनोरंजन भवन बहादुरपुरा, 77 प्राथमिक शाला गढिया, 78 प्राथमिक शाला रामचरन का पुरा , 79 और 81 हायर सेकण्डरी स्कूल और 82 ग्रामीण सचिवालय सिंहोनियां, 8/29 उ.मा.वि.किला और 8/30 प्राथमिक विद्यालय किला अम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 74 माध्यमिक विद्यालय महुआ, 75 माध्यमिक विद्यालय विजयगढ़, 76 प्राथमिक शाला पिपरई, 77 और 78 प्राथमिक शाला कसमड़ा और 87 प्राथमिक शाला श्यामपुर कला में 11 अगस्त को मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :