गुरुवार, 9 अगस्त 2007

चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में काम करना ही लोक सेवक की सफलता - कलेक्टर

चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में काम करना ही लोक सेवक की सफलता - कलेक्टर

मुरैना 8 अगस्त 2007

       एक प्रशासनिक अधिकारी पर बतौर लोक सेवक शासन की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन का दायित्व होता है । एक लोक सेवक की सफलता विपरीत परिस्थितियों में भी बेहत्तर प्रदर्शन से आंकी जाती है । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोग्वार देशमुख ने ये विचार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सभाजीत यादव के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । श्री यादव जिला पंचायत मुरैना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद से अपर कलेक्टर रीवा के रूप में स्थानांतरित हुए है । कलेक्टर परिसर में नवीन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत श्री आशकृत तिवारी, नवागत अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, एडीशनल एस.पी. श्री आर.पी. सिंह, सिटी मजिस्टेट श्री अमरेश श्रीवास्तव , एसडीएम श्री विजय अग्रवाल एवं श्रीमती नीतू सिंह , सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे ।

            कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती देशमुख ने श्री सभाजीत यादव को पुष्प गुच्छ भेंट किया । अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी विदाई समारोह में माल्यार्पण कर श्री यादव को स्थानांतरण पर शुभकामनायें दी । श्री सभाजीत यादव द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास के रूप में जिले  में दो वर्ष तक दायित्वों के निर्वाहन की समयावधि के विषय में विभिन्न अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये । श्री आशकृत तिवारी ने कहा कि श्री यादव कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ- साथ जमीनी और ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं की मानीटरिंग में व्यक्तिगत रूचि के साथ कार्य करते रहे हैं । जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने श्री यादव को शैक्षणिक और दार्शनिक व्यक्तित्व का धनी बताया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि यादव बहुमुखी आयाम के व्यक्ति हैं । स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विशिष्ट रूचि रही है । वे जन कल्याणकारी योजना की जानकारी संचालित करने में कुशल संवादकर्ता भी रहे है । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि उनकी व्यक्तिगत रूचि में कारण जिले में 3 हजार समूहों का गठन गति शीलता के साथ हुआ , डेढ हजार समूहों द्वारा जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन कराया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि यादव का अधीनस्थों के प्रति व्यवहार आदर्श रहा । साथ ही प्रत्येक जनपद स्तरीय समीक्षाओं में उन्होंने सबसे ज्यादा जोर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के संबंध में किया । कार्यक्रम में श्री नरेश पाठक ने विदाई के संबंध में स्वरूचि घटक पाठ प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन श्री रामकुमार सिंह सिकरवार ने किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :