शनिवार, 11 अगस्त 2007

सहरिया सम्मेलन 12 को

सहरिया सम्मेलन 12 को

मुरैना 10 अगस्त 2007

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान  द्वारा भोपाल में बुलाई गई आदिवासी पंचायत में सहरिया जनजाति की कठिनाई और समस्याओं की वास्तविकता को समझकर योजनाओं का सरलीकरण किया गया है । सहरिया जनजाति के लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संभागायुक्त डा. कोमल सिंह की पहल पर मुरैना जिले के प्राथमिक शाला प्रागंण पहाडगढ़ में 12 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे सहरिया जनजाति के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है ।

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने बताया कि इस सम्मेलन में समस्त विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे । सम्मेलन में गत तीन वर्ष में लाभान्वित हितग्राहियों की उपलब्धियों की जानकारी ली जायेगी । साथ ही आगामी कार्य योजना के तहत संबंधित हितग्राहियों के रोजगार मूलक और समुदाय मूलक योजनाओं के प्रकरण तैयार किये जायेंगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस सम्मेलन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गये हैं । परीक्षण उपरांत रोगियों को दवा का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा । सम्मेलन में सहरिया जनजाति के पंच, सरपंच , जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :