इलाज हेतु पचास हजार रूपये की सहायता
मुरैना 9 अगस्त 2007
कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोंग्वार देशमुख ने पंचायत, ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह की स्वेच्छानुदान राशि से 6 हितग्राहियों को इलाज हेतु पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
गोपालपुरा निवासी श्री बंशी धर गोयल , नूरावाद निवासी श्री राधाकृष्ण रैकवार, चुरहेला नूराबाद निवासी श्री रामनिवास तुस्सी कोलानी गनेशपुरा निवासी श्री बनवारी को 10-10 हजार रूपये तथा जयनगर चौखूटी नूराबाद निवासी श्री तैसिंगा सिंह और श्रीमती भग्गोबाई को पांच- पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें