गुरुवार, 9 अगस्त 2007

बिजली न होने से बीच शहर में ढाई लाख की चोरी

बिजली न होने से बीच शहर में ढाई लाख की चोरी

भिण्ड ! 9 अगस्त 07 ! सैनिक कालोनी भिण्ड में रहने वाले, सिकरौदा निवासी जुहाल सिंह परमार के यहाँ बीती रात शहर में बिजली न होने के कारण, परिवार के सारे सदस्य रात को छत पर सो रहे थे !

इस दरम्यान अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे से बगल में लगी खिड़की की जाली को निकाल कर घर में घुसे और मुख्य कमरे से होते हुये बेडरूम में पहुँचे और गृह स्वामी की नकदी और बहू के सारे गहने जेवर समेट ले गये !

सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनाया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की, ! पुलिस का कहना है चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गयी है ! पुलिस के आकलन के अनुसार चोरी गये माल मशरूका की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये आकी गयी है !

मोहल्ले वालों का कहना है कि पिछले दो महीने से इलाके का ट्रान्सफार्मर फुंका पड़ा है इसलिये पिछले दो माह से मोहल्ले में बिजली नहीं है ! शिकायतें खूब की गयीं मगर कोई सुनता नहीं हैं ! काश अगर बिजली होती तो यह वारदात नहीं हो पाती !

समाचार लिखे जाने तक जनता में भारी रोष और आक्रोश व्याप्त था !                

 

कोई टिप्पणी नहीं :