मजिस्ट्रियल जांच 23 अगस्त तक
मुरैना 8 अगस्त 2007
जिला दंण्डाधिकारी के आदेशानुसार 29 जनवरी 07को पुलिस मुठभेड़ में धाराशायी तीन बदमाशों की मृत्यु संबंधी घटना की जांच अनुविभागीय दंण्डाधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल द्वारा की जायेगी ।
गत 28 जनवरी को वदमाश जगदीश किरार निवासी बंधौली जिला ग्वालियर, सुनील यादव निवासी गौसपुरा नं. 1 हजीरा ग्वालियर और कल्लन लुहार निवासी सुभाष नगर हजीरा ग्वालियर धाराशायी किये गये थे । उक्त परिस्थितियों की जांच 23 अगस्त को अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरैना न्यायालय में की जायेगी । घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति अपना कथन, साक्ष्य अथवा प्रमाण 23 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त किसी भी साक्ष्य एवं प्रमाण पर विचार नहीं किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें