अतिरिक्त फोटोग्राफर की व्यवस्था
मुरैना 04 अगस्त 2007
तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार मुरैना तहसील के कुछ मतदान केन्द्रों पर अधिक मतदाता होने के कारण अतिरिक्त फोटोग्राफर की व्यवस्था की गई है । मतदान केन्द्र 92 और 95 मदर टरेसा स्कूल में 5 अगस्त को 25 महाविद्यालय और 97 माध्यमिक विद्यालय चम्बल कॉलोनी में , 6 अगस्त को 118 और 119 आदर्श विद्यालय में, 7 अगस्त को 35 आई.टी.आई और 37 जी.डी.जैन स्कूल में, 8 अगस्त को 83 माध्यमिक शाला एस.ए.एफ. और 32 आई.टी.आई. में, 9 अगस्त को 82 माध्यमिक शाला एस.ए.एफ. और 89 तिलहन संघ में, 10 अगस्त को 20 माध्यमिक शाला उत्तमपुरा और 21 प्राथमिक शाला उत्तमपुरा में, 11 अगस्त को 22 और 23 धर्मशाला उत्तमपुरा में, 12 अगस्त को 58 और 59 नेशनल पब्लिक स्कूल में , 13 अगस्त को 60 और 61 वैरिटी स्कूल में 14 अगस्त को मतदाताओं के फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफर की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें