मतदाताओं की फोटो ग्राफी का कार्य जारी
मुरैना 6 अगस्त 2007
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 7 अगस्त को 40 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवायें अथवा दो पासपोर्ट साइज के फोटो बी.एल.ओ. को उपलब्ध करायें, ताकि उनके फोटो परिचय पत्र तैयार किये जा सकें ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 3/46 झुण्डपुरा प्रा. शाला भवन विरखूपुरा, 3/47 झुण्डपुरा नया मा.वि. क्र.3 झुण्डपुरा , 3/48 देवपुर माफी प्रा.शा. भवन देवपुर, 3/49 पहाड़ी प्रा.शा. भवन पहाडी, सबलगढ़ शहर के सभी मतदान केन्द्र, कैलारस के मतदान केन्द्र 3/131 चम्बल डांक बंगला, 3/132 (कैलारस शहर ) कृषि उपज मण्डी कार्यालय, 3/133 कृषि उपज मण्डी कार्यालय, 4/135 नगर पालिका कार्यालय, 4/123, 4/124 तिलोंजरी प्रा.शाला भवन, जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4/111 गैपरा प्रा. शा. भवन, 4/152, 4/123 ग्राम पंचायत भवन झोंड, 4/160 मिडिल स्कूल परसोटा, 4/164 प्रा. शा. भवन निचली बहराही, 5/29 उम्मेदगढ़ वांसी प्रा.शाला भवन , 5/33 प्रा. शा.भवन सिहोरी, 5/36 मा.शा.भवन गलेथा में फोटोग्राफी की जायेगी ।
इसी प्रकार मुरैना 6/44 पंचायती धर्मशाला जाटव वाली गली, 6/44 पंचायती धर्मशाला जाटव वाली गली, 6/45, 6/46 रेन वसेरा सिंघल वस्ती, 6/47,6/48, 6/49, 6/50 अशा उ.मा. वि. गोपीपुरा, अम्बाह के मतदान केन्द्र क्रमांक 8/40 मा.शा.भवन पूर्वी भाग, 8/41 प्रा.शा. भ.थरा, 8/42 ग्रामीण सचिवालय थरा, 8/43 प्रा.शा. थरा पश्चिमी भाग, 8/45 कन्या शाला मा.वि. थरा,8/46 प्रा.शा. जलकानगरा, 8/47 ग्रामीण सचिवालय जलका नगरा, 8/48 प्रा. शा. भोनपुरा, 8/49 मनोरंजन भवन किशनपुरा, और पोरसा के मतदान केन्द्र क्रमांक 8/64 प्राशाला भ. लुधावली,8/65 कन्या शाला लुधावली, 8/66 मा.शा. लुधावली, 8/67 मा.शा.वडापुरा उसैथ, 8/81 प्रा.शा. अधनपुर एवं 8/72 उ.मा.वि.महुआ में फोटोग्राफी की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें