शुक्रवार, 10 अगस्त 2007

विधिक साक्षरता शिविर 11 अगस्त को

विधिक साक्षरता शिविर 11 अगस्त को

मुरैना 9 अगस्त 2007

       जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर आम नागरिकों को कानून की जानकारी प्रदान करने तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु शनिवार 11 अगस्त को न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी हरिजन मुहल्ले में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । विधिक सहायता अधिकारी श्री सलिल कुमार शुक्ला के अनुसार उपभोक्ता कानून, घरेलूहिंसा अधिनियम सहित प्रमुख योजनाओं कीजानकारी विस्तारपूर्वक शिविर में प्रदान की जायेगी । शिविर में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डा. रमेश साहू तथा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण मुरैना श्री अरविन्द कुमार गोयल की उपस्थित विशेष रूप से रहेगी । आम नागरिकों से ज्यादा संख्या में शिविर में उपस्थित रहने तथा योजनाओं की जानकारी से लाभ उठाये जाने का अनुरोध किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :