मंगलवार, 7 अगस्त 2007

स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवन रोशनी से जगमगायेंगे

स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवन रोशनी से जगमगायेंगे

मुरैना 7 अगस्त 2007

       स्वतंत्रता दिवस पर 15अगस्त को सार्वजनिक भवन एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतें रोशनी से जगमगायेंगी । भवनों पर रात में प्रकाश की व्यवस्था संबंधित विभाग अपने विभागीय बजट से करेंगे ।

       कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिले का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा । समारोह में एस.ए.एफ., पुलिस, होमगार्ड ,एन.सी.सी., स्काउट्स गाइड, रेडक्रॉस और अभ्युदय आश्रम के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड निकाली जायेगी । इसके पश्चात सांस्कृति कार्यक्रमआयोजित किये जायेंगे । कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस को गरिमा मय ठंग से मानने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है ।

       मुख्य समारोह से पहले शौक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालली जायेगी, जो विभिन्न स्थानों पर पहुंचेगी । समारोह के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरित किये जायेंगे । शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे और शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण प्रात: 8 बजे किया जायेगा । पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष द्वारा और उन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों, जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें सम्बंधित नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :