गुरुवार, 9 अगस्त 2007

समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाण पत्र तैयार करने राजस्व अधिकारी नियुक्त

समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाण पत्र तैयार करने राजस्व अधिकारी नियुक्त

मुरैना 8 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोंग्वार देशमुख ने समाधान एक दिवस केन्द्र में जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को तैयार करने हेतु राजस्व अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है ।

       संशोधित आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता बुधवार और गुरूवार, नायब तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुषाम शुक्रवार और शनिवार तथा नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा सोमबार और मंगलवार को समाधान एक दिवस केन्द्र में उपस्थित रहकर जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को तैयार करायेंगे ।

       संबंधित राजस्व अधिकारी निर्धारित दिवसों में मुख्यालय पर उपस्थित रहकर समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाणपत्रों को तैयार करेंगे तथा शिनाख्ती संबंधी प्रकरणों में उनके राजस्व वृत क्षेत्रों में आने वाले थानों से संबंधित प्रकरणों में कार्रवाई करेंगे । संबंधित अधिकारी के अवकाश पर जाने अथवा किसी अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में तहसीलदार मुरैना समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाण पत्रों को तैयार करायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :